कंप्यूटर में डेटा रिप्रजेंटेशन (Data) कंप्यूटर डेटा को एसे रूप में संचित करता है , जिसको मानव सीधे-सीधे नही समझ सकता है ! इसीलिए कंप्यूटर में input और output Interface की आवश्यकता होती है ! प्रतिएक कंप्यूटर , अंको ,अक्षर तथा अन्य विशेष चिन्ह को एक कोड के रूप में संचित करता है ! ये कोड दो अंको 0 व 1 से निर्मित होते है ! कंप्यूटर केवल Machine Language को ही समझ सकता है Machine Language में 0 और 1 अंको का प्रयोग होता है ! अंको के प्रयोग को जानने के लिये हमें Number System को समझ ना होगा ! मूल रूप से number system दो प्रकार के होते है - NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM & POSITIONAL NUMBER SYSTEM . NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM प्रारम्भिक कल में गिनती करने के लिये मानव अपनी ऊँगली का प्रयोग करता था ! इसके बाद उसने कंकडों और छड़ी का प्रयोगे गिनती करने के लिये प्रारम्भ किया ! गिनती करने की इस विधि में योगात्मक (Additive) अथवा NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM का प्रयोग किया जाता है ! इस पद्धति में यदि हम अंक 1 के स्थान पर Ⅰ चिन्ह का प्रयोग करें , तो अंक...
'Thunder creative is a support site with the help of which we give you the information of computer internet mobile Android which helps you solve your problem. We give this kind of information to you. We are very excited that we are reaching this information to you, but you will get all kinds of information on it.Thank you'