Skip to main content

Components to Information Technology

Components-

Information विशव की धुरी है ! सम्पूर्ण विशव सूचनाओ के इर्द-गिर्द ही मंडरा रहा है !सूचनाओ का अपना एक विस्तृत स्थान है ,सूचनाओ की कोई सीमा नही होती है ! इन विभिन्न प्रकार की सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाली तकनीक Information Technology  कहलाती है ! सूचनाओ को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भजने के लिए नये प्रयोग हो रहे है ! डाक सेवा , टेलीफ़ोन ,रेडियो , एव उपग्रह संचार प्रणाली इन्ही प्रयत्न का परिणाम है !  
Information Technology के प्रमुख components है - Hardware & software

Hardware

कंप्यूटर के सभी भाग जिन्हें हम छु व देख सकते है ,हार्डवेयर कहलाते है ! कंप्यूटर के बहार व अंदर के सभी भाग ,कंप्यूटर की input व output यूक्तिया आदि सभी हार्डवेयर है !
वे युक्तियाँ (Devices),जो कंप्यूटर को चलाये जाने के लिये अवश्यक है ,Standard Devices कहलाती है ; जैसे-की -बोर्ड ,फ्लापी ड्राइव ,हार्डडिस्क आदि एवम् इन  Devices के अतिरिक्त वे  Devices जिनको कंप्यूटर से जोड़ा जाता है ; जैसे - माउस , प्रिंटर, आदि Peripheral devices कहलाती है ! Standard Devices व Peripheral devices दोनों मिलकर जो सिस्टम बनती है हार्डवेयर कहलाते है !

Software

कंप्यूटर व उस से जुडी device से कार्य   करने के लिये software का प्रयोग किया जाता है ! इन्हे देखा नही जा सकता है ! कंप्यूटर भाषा में बनाया जाता है , कंप्यूटर पर कार्य करने के लिये एक विधि एवम् व्यवस्थित निर्देशओ के समहू को progrem या softwaer कहते है ! 

Hardware & Its Functioning

Hardwaer को तीन भगा में बाटा गया है -
1. Input Unit
2.Output Unit
3.Central Processing Unit

1.Input Unit 

इनपुट यूनिट user से data और Instruction को Accept कर, उन्हें प्रोसेस करने के लिये प्रोसेसिंग यूनिट को पास कर देता है ! प्रोसेसिंग यूनिट Instruction के आधार पर Data को Process करता है !
 कंप्यूटर सिस्टम में Data और Instruction को किसी input device के माध्यम से input किया जाता है !
input device सबसे पहले input किए गए डेटा  और instruction को 0 और 1 यानी Binary रूप में Convert करता है ! और फिर उन्हें Memory में input कर देता है ! 

2.Output Unit

आउटपुट यूनिट प्रोससे हुए data व Information  को देखता है ,जो CPU दुआरा भेजा जाता है ! जब Information Monitor स्क्रीन पर show होती है ! तो उसे Information की Soft copy कहते है ,तथा जब Information  को printer के दुआरा print करते है ,तो उसे Hard copy कहते है ! Output Dvice का प्रयोग कंप्यूटर दुआरा Proces कये गए data और instruction व Information अथवा result और कंप्यूटर में स्टोर किये गए डेटा को प्रदर्शित करने के लिये क्या जाता है ! Monitor और Printer सर्वाधिक लोकप्रिय व प्रचलित output device है !

3.Central Processing Unit

Central Processing Unit input यूनिट दुआरा प्राप्त instruction के आधार पर Data को Process क्र परिणाम को output यूनिट को भेज देता है ! डेटा को प्रोसेस करने से पूर्व प्रोसेसिंग यूनिट यह भी निर्णय लेता है की कौन -सा Instruction, Arithmetic Unit है या Logical  Unit है ! CPU का प्रमुख कार्य Procesing Jobs को  पूरा करना है ! छोटे कंप्यूटर के processing यूनिट में साधारण एक ही प्रोसेसर होता है ; जबकि बड़े कंप्यूटर को processing यूनिट में एक से अधिक प्रोसस्सोर्स हो सकते है , जिसमे अलग -अलग  दए गए प्रोसेस Execute किए जाते है !

Type Of Input Devices

 वे deviceजिनकी सहायता से कंप्यूटर को Instruction भेजी जाती है , input devices कहलाती है !
Mouse, Tracker Ball, Joystick, Hand-Heid Terminal, Microphone आदि input devices है !

key-Board :- कंप्यूटर का Key-Board एक सामान्य टाइपराइटर के Key - Board के समान होता है ,परन्तु इस में  'किज' की संख्या अधिक होती है! इस Key -board पर काम करना आसन होता है ! यदि कसी key को आधा सेकंड से दबाय रखे तो वह अपने आप दोहराने  लगती है ! की -बोर्ड दुआरा भेजा जाने वाला डेटा 0 तथा 1 बिट में बदल कर दो प्रकार से CPU में जाता है !इस आधार पर की -बोर्ड दो प्रकार के होते है ! Serial-key board , Parallel-key board !

Mouse :-  इसे मिक्रोमाउस भी कहते है ! माउस प्लास्टिक के चूहे के आकार का होता है ! पर्सनल कंप्यूटर के साथ उपयोग में आने वाले माउस में एक ball लगी होती है ! इस के Axis पर दो चक्के होते है ! जैसे-जैसे माउस को ड्राइंग पर घुमया जाता है , वैसे-वैसे कर्सर स्क्रीन पर घूमता है ! 

Tracker Ball , Joystick , Microphone, 

 Type of output devices :- 

VISUAL DISPLAY UNIT , CRT MONITER , LCD MONITER ,  PRINTERS

Comments

Popular posts from this blog

Development of computer

कंप्यूटर का विकास (Development of computer) कंप्यूटर के विकास की प्रक्रिया सन 1946 के बाद से आज तक लगातार चल रही है ! जैसे - जैसे इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे का विकास होता गया वैसे - वैसे कंप्यूटर के विकास में नया चरण प्रारम्भ होता गया !  कंप्यूटर की पीढ़ीया  (generation of computer) प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का निमार्ण  1946 में किया गया ! इसके बाद वर्तमान समय के computer  तक जो भी सुधार हुए ,उन्हें चार भाग में बटा गया है ! प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर(first generation computer )  1946 में  USA में पेंनिस्लवेनिया विश्वविद्यालय में इनिओक नाम का इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर स्थापित किया गया ENIAC का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटेड एंड केलकुलेटर था !इस कंप्यूटर को जे .पी.इंकर्ट और जॉन डब्लू.माचली की टीम ने बनाया था !   इनिओक के बाद सन 1951 में यूनिवर्सल एकाउंट कम्पनी के लिये इंकर्ट- माचली ने UNIVAC नाम का कंप्यूटर बनाया !उसके बाद IBM 701 और IBM 605 नामक कंप्यूटर बनाए गए ! दिउतीय पीढ़ी के कंप्यूटर( Second generation computer)   विलियम शा...

History of computer

कंप्यूटर का इतिहास  (History of computer) कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुरना है ! इस की शरुआत तब हुई ,जब मनुष्य ने गिनने के लिये ऊँगली का उपयोग किया ! इसके बाद 650 बी.सी. में इजिप्ट के नवासी(egyptians) ने पशु पक्षी की आक्रतियो को एक विषेस प्रकार के चिह्न दुआर गुफा में बनाया ! इस के बाद  मनुष्य ने गिनने के लिया अनेक युक्ति के खोजे की ! इस के बाद सबसे आधुनिक गणनात्मक युक्ति अबेकस (Abacus) का निर्माण किया जो की 16 सताब्दी में चीन में हुआ ! यह लकड़ी का आयातकार (Rectangle) फ्रेम होता है ! इस फ्रेम के दो भाग (peart) होते है !  Abacus का पहला peart छोटा व दूसरा peart बड़ा राखा गया ! इस फ्रेम में बायीं (left) साइड  से दाये( right) साइड से rod को पार करते हुए तार लगे रहते थे ! इन तारो में मोती पिरोये जाते थे ! इस अबेकस ने गणित विशेषेज्ञो को नयी दिशा प्रदान की इसका प्रयोग चीन ,जापान ,रूस  आदि देश में होने लगा ! सुविधानुसार अबेकस में कुछ परिवर्तन (change) कये गये ! अबेकस के बड़े भाग को अर्थ (Earth) और छोटे भाग को Heaven कहते है ! चीन  में अबेकस का सबसे जादा...

How to sat custom robotsheader settings?

Every blogger wants huge organic traffic on his/her blog. For that we need to optimize our blog for search engine to increase the visibility of our blog. We can customize our blog pages for better SEO by telling search engines that what part of our blog they have to crawl and what not to. For that we also discussed previously custom robots.txt for blogger (blogspot) but thats not all. We need to take care of every SEO setting so that we can play well in search engines. Custom Robots Header Tags not only specifies crawling way for search engines but also for open directories, indexing no images, not translating our pages, disabling search engines to save cached copy of our pages and so on.  So lets start the tutorial. What is Robots Header Tags?  Firstly, we must know about what is robots header tags before adding them to our blog. So we will specify each option briefly here : 1. all : This tag allows crawlers to crawl your blog freely without any boun...