Skip to main content

Posts

Showing posts with the label blogging

What is VPN?

                              VPN Overview VPN EXPLAINED  A VPN, or Virtual Private Network, is a technology that allows you to create a secure and encrypted connection over a less secure network, such as the Internet. When you use a VPN, your device establishes a secure tunnel to a remote server, and all your online activities are routed through this tunnel. The remote server acts as a proxy, so your online activities appear to come from the server's IP address instead of your device's IP address. This has several advantages, including: Privacy: A VPN hides your IP address and encrypts your online activities, making it difficult for others to track your online behavior. Security: A VPN adds an extra layer of security to your online activities by encrypting your data, making it difficult for hackers or other third parties to intercept your data. Access: A VPN allows you to access content that may be restrict...

Facebook Page Kaise banaye in hindi ?

  Facebook Page Kaise banaye? Facebook Page Kaise banaye   Facebook Page Kaise banaye  in hindi   Ye to aap jaante hai ki Facebook duniya ki sabse lokprya site hai or is ki madad se ham apne dosto se jude rha sakte hai, jispar aapka FB account bhi jarur hoga. Aaj ham jaanege ki Facebook standard apna busness ke liye ya fir actuation ke liye apna Facebook Page kise Banaye. facebook standard page kaise banate hai puri jaankari Agar aap ka koi  business hai or aap ke page nahi hai to aap bhut badi galti kar rahe hai q ki aaj ke time me agar koi asaan tarika hai apne busness ko free me raise karne ka to bo Facebook Page hai. Issi traha dusri individual to singular correspondence regions bhi aapke busness ko advance karti hai jese Google+ Page or Twitter. To chaliye jada time na barbaad karte huye apne subject standard aate hai, or jaante hai Facebook Page Kaise banta hai.  Facebook Page bnanae ke liye kya Jarurat hai . Facebook Page ke li...

How to sat custom robotsheader settings?

Every blogger wants huge organic traffic on his/her blog. For that we need to optimize our blog for search engine to increase the visibility of our blog. We can customize our blog pages for better SEO by telling search engines that what part of our blog they have to crawl and what not to. For that we also discussed previously custom robots.txt for blogger (blogspot) but thats not all. We need to take care of every SEO setting so that we can play well in search engines. Custom Robots Header Tags not only specifies crawling way for search engines but also for open directories, indexing no images, not translating our pages, disabling search engines to save cached copy of our pages and so on.  So lets start the tutorial. What is Robots Header Tags?  Firstly, we must know about what is robots header tags before adding them to our blog. So we will specify each option briefly here : 1. all : This tag allows crawlers to crawl your blog freely without any boun...

WordPress mein redirecting issue ko kaise theek karen?

Running a self hosted WordPress.org site has a lot of benefits, but at times some easily solveable errors can irritate beginners. White screen of death, Internal server error, and some other common WordPress errors can be really stressing for new users. Recently a user pointed our attention to ‘Too Many Redirects’ error in WordPress. It is a common issue that WordPress users may come across. In this article, we will show you how to fix error too many redirects issue in WordPress. On Firefox, this error will be displayed like this: “The page isn’t redirecting properly. Firefox has detected that the server is redirecting the request for this address in a way that will never complete.” Why I am Getting Error Too Many Redirects in WordPress? This error usually occurs due to a misconfigured redirection issue. As you know that WordPress has SEO friendly URL Structure which uses the redirect function. Several other popular WordPress plugins also use the redirect functi...

Computer Virus

computer virus  वर्तमान में सामान्य कंप्यूटर user के कंप्यूटरों में वायरस के कारण समस्या उत्पन्न होती रहती है ! इस के कारण कभी कंप्यूटर स्क्रीन पर विभिन प्रकार की अक्रती या चिन्ह प्रदर्शित होते रहते है , अथवा कंप्यूटर अन्दर ही अन्दर कुछ प्रोग्रमिंग  करते रहते है , जिस के कारण user को अपने डेटा को खोना पड़ता है ,और जिस से user हार्ड डिस्क में से डेटा को एक्सेस नही कर पता है ! what is computer virus कंप्यूटर virus कुछ निर्दाशो का ऐसा शक्तिशाली प्रोग्राम होता है , जो अपने तरीके से कंप्यूटर को चलता है ,ये virus किसी भी समान्य कंप्यूटर से जुड़ जाता है ! कंप्यूटर virus का प्रमुख कार्य केवल कंप्यूटर मेमोरी से डेटा को ख़त्म destroy करना होता है तथा सम्पर्क में आने वाले सभी प्रोग्रामो को संक्रमित करना होता है , तथा virus कंप्यूटर प्रणाली को बन्द कर देता है !  History of virus  बतया जाता है की पाकिस्तान में रहने वाले दो भाइयो ने virus प्रोग्राम बनाया था ,उन दोनों ने सी - अशर व सी -ब्रेंन नाम के virus बनये थे ,इन दोनों में से सब से चर्चित   ...

NETWORKIN

  NETWORKING सुचना वितरण के लिये सबसे अधिक सुरक्षित विधि कंप्यूटर मशीन को आपस में जोड़ना है ! इस प्रकार एक स्थान से दूसरें स्थान तक  पहुचाने के लिए एक से अधिक  कंप्यूटर को जोड़ने पर  बनने वाले  कंप्यूटर के समहू  को  कंप्यूटर नेटवर्क  कहते  है ! नेटवर्क की  अवधारणा  लम्बे समय  से  चली  आरी है ! नेटवर्क को एक (interconnected system ) कहा जाता  है  जिसमे टेलीवीजन बोर्डकास्टिंग  नेटवर्क ,सेलुलर  फ़ोन नेटवर्क , कोरियर  नेटवर्क इत्यादि ! अब  कंप्यूटर को सीधे कंप्यूटर  द्वारा  ही  सूचनाये  प्रदान  करने  के  प्रयास  प्रारंभ  हो गए ! सबसे  पहले  एक  ऐसी  प्रणाली  का विकास  हुआ  जिसमे  दो  कंप्यूटर  में  अतरिक्त  हार्डवेयर  व  सोफ्टवेयर  का प्रयोग  करके  उन्हें  एक  केबल  द्वारा   जोड़  कर सीधे  ही  सूचनाओ  का  आदान ...

DATA REPRESENTATION

  कंप्यूटर में डेटा रिप्रजेंटेशन (Data)   कंप्यूटर डेटा को एसे रूप में संचित करता है , जिसको मानव सीधे-सीधे नही समझ सकता है ! इसीलिए कंप्यूटर में input और output Interface की आवश्यकता होती है ! प्रतिएक कंप्यूटर , अंको ,अक्षर तथा अन्य विशेष चिन्ह को एक कोड के रूप में संचित करता है ! ये कोड दो अंको 0 व 1 से निर्मित होते है ! कंप्यूटर केवल Machine Language को ही समझ सकता है Machine Language में 0 और 1 अंको का प्रयोग होता है ! अंको के प्रयोग को जानने के लिये हमें Number System को समझ ना होगा !  मूल रूप से number system दो प्रकार के होते है - NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM & POSITIONAL NUMBER SYSTEM .   NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM प्रारम्भिक कल  में गिनती करने के लिये मानव अपनी ऊँगली का प्रयोग करता था ! इसके बाद उसने कंकडों और छड़ी का प्रयोगे गिनती करने के लिये प्रारम्भ किया ! गिनती करने की इस विधि में योगात्मक (Additive) अथवा NON-POSITIONAL NUMBER SYSTEM का प्रयोग किया जाता है ! इस पद्धति में यदि हम अंक 1 के स्थान पर ‍‌Ⅰ चिन्ह का प्रयोग करें , तो अंक...

Components to Information Technology

Components - Information विशव की धुरी है ! सम्पूर्ण विशव सूचनाओ के इर्द-गिर्द ही मंडरा रहा है !सूचनाओ का अपना एक विस्तृत स्थान है ,सूचनाओ की कोई सीमा नही होती है ! इन विभिन्न प्रकार की सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाली तकनीक  Information Technology   कहलाती है ! सूचनाओ को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भजने के लिए नये प्रयोग हो रहे है ! डाक सेवा , टेलीफ़ोन ,रेडियो , एव उपग्रह संचार प्रणाली इन्ही प्रयत्न का परिणाम है !   Information Technology के प्रमुख components  है - Hardware & software Hardware कंप्यूटर के सभी भाग जिन्हें हम छु व देख सकते है ,हार्डवेयर कहलाते है ! कंप्यूटर के बहार व अंदर के सभी भाग ,कंप्यूटर की input व output यूक्तिया आदि सभी हार्डवेयर है ! वे युक्तियाँ (Devices),जो कंप्यूटर को चलाये जाने के लिये अवश्यक है ,Standard Devices कहलाती है ; जैसे-की -बोर्ड ,फ्लापी ड्राइव ,हार्डडिस्क आदि एवम् इन    Devices के अतिरिक्त वे    Devices जिनको कंप्यूटर से जोड़ा जाता है ; जैसे - माउस , प्रिंटर, आदि Periphe...

Types of computers

अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटरों के प्रकार (types of computers on the basis of application) अनुप्रयोग के आधार पर कंप्यूटर को तीन भागो में बाटा गया है ! 1 . Analog computer   2 . Digital computer   3 . Hybrid computer Analog computer   एनालॉग कंप्यूटर एक ग्रीक भाषा का सब्द है ! जिस का अर्थ किन्ही दो राशियो में समरूपता को तलाश करना है ! एनालॉग कंप्यूटर का प्रयोग किसी भौतिक क्रया का रूप बना कर लगातार जरी रखने के लिये किया जाता है किसी भौतिक क्रया को गणितीय समीकरण में परिवर्तित करके एनालॉग कंप्यूटर के एम्प्लीफायर बॉक्स की सहायता से इसके अनुरूप विधुत परिपथ बनाकर इसे पूर्वनिर्धारित प्रक्रिया दुआरा इलेक्ट्रॉनिक मॉडल बनया जाता है ! एनालॉग कंप्यूटर का प्रयोग science व इंजीनियरिंग के छेत्र में  प्रयोग किया जाता है ! क्योंकि इन छेत्र  में Quantities का अधिक प्रयोग होता है! इन कंप्यूटर से पूर्णत: शुद्ध परिणाम प्राप्त नही होता है ! परन्तु  99% तक शुद्ध परिणाम प्राप्त किए जा सकते है ! इन कंप्यूटर में भौतिक मात्राओ( Quantities) जैसे - दाब, तापमान , लम्बाई ...