Skip to main content

History of computer

कंप्यूटर का इतिहास  (History of computer)
कंप्यूटर का इतिहास बहुत पुरना है ! इस की शरुआत तब हुई ,जब मनुष्य ने गिनने के लिये ऊँगली का उपयोग किया ! इसके बाद 650 बी.सी. में इजिप्ट के नवासी(egyptians) ने पशु पक्षी की आक्रतियो को एक विषेस प्रकार के चिह्न दुआर गुफा में बनाया ! इस के बाद  मनुष्य ने गिनने के लिया अनेक युक्ति के खोजे की !
इस के बाद सबसे आधुनिक गणनात्मक युक्ति अबेकस (Abacus) का निर्माण किया जो की 16 सताब्दी में चीन में हुआ ! यह लकड़ी का आयातकार (Rectangle) फ्रेम होता है ! इस फ्रेम के दो भाग (peart) होते है ! 
Abacus का पहला peart छोटा व दूसरा peart बड़ा राखा गया ! इस फ्रेम में बायीं (left) साइड  से दाये( right) साइड से rod को पार करते हुए तार लगे रहते थे ! इन तारो में मोती पिरोये जाते थे !
इस अबेकस ने गणित विशेषेज्ञो को नयी दिशा प्रदान की इसका प्रयोग चीन ,जापान ,रूस  आदि देश में होने लगा ! सुविधानुसार अबेकस में कुछ परिवर्तन (change) कये गये !
अबेकस के बड़े भाग को अर्थ (Earth) और छोटे भाग को Heaven कहते है ! चीन  में अबेकस का सबसे जादा इस्तमाल (Use) किया जाता है ! जापान में जो अबेकस बनया गया वह चीनी अबेकस का अलग रूप है ! कुछ समय बाद रूस अबेकस का निमार्ण हुआ , यह चीनी व जापानी अबेकस से कुछ भिन्न था !
16 वी सताब्दी में तीन प्रकार के computer की खोज  हुई - 
1.सन 1617 में स्टॉक के गणितज्ञ sir jon nepiyr ने की जिसे नेपियेर बोन के नाम से जाना जाता है ! जिस से जोड़ ,घटा ,भाग ,गुणा बड़ी सरलता से किये जा सकते थे ! यह analogue computer को बनाने में बहुत उपयोगी रहा! 
  2. सन 1620 में जर्मन के विलियन आटरेड ने की जिसे 'स्लाइड-रुल ' के नाम से जाना जाता है !
3. सन 1645 में प्रथम यांत्रिक गणना युक्ति का अविष्कार फ़्रांस में ब्लजे पास्कल ने किया ,जिसे पास्कलीन नाम से जाना जाता है !
इन सब के बाद ब्रिटीश  अविष्कारक चार्ल्स बावेज ने पहली बार सम्पूर्ण computer के कल्पना की ! 
चार्ल्स बावेज का जन्म 1791मेंहुआ ,तथा मृत्यु 1871 में हुई !
सन 1821 में एसी मशीन का मोडल बनाया जो की सभी प्रकार की बीजगणित समीकरण को हल कर सकता था 
इस का नाम डिफेन्स मशीन रखा ! इसे रॉयल एस्ट्रानामिकल सोसाइटी ने aword भी दिया !
इस के बाद चार्ल्स बावेज ने डिफेन्स मशीन का एसा ब्लूप्रिंट बनाया जो आज के कंप्यूटर में देखा जा सकता है !
जैस -ममोरी,इनपुट ,आउटपुट अदि !

Comments

Popular posts from this blog

Development of computer

कंप्यूटर का विकास (Development of computer) कंप्यूटर के विकास की प्रक्रिया सन 1946 के बाद से आज तक लगातार चल रही है ! जैसे - जैसे इलेक्ट्रॉनिक पुर्जे का विकास होता गया वैसे - वैसे कंप्यूटर के विकास में नया चरण प्रारम्भ होता गया !  कंप्यूटर की पीढ़ीया  (generation of computer) प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का निमार्ण  1946 में किया गया ! इसके बाद वर्तमान समय के computer  तक जो भी सुधार हुए ,उन्हें चार भाग में बटा गया है ! प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर(first generation computer )  1946 में  USA में पेंनिस्लवेनिया विश्वविद्यालय में इनिओक नाम का इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर स्थापित किया गया ENIAC का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटेड एंड केलकुलेटर था !इस कंप्यूटर को जे .पी.इंकर्ट और जॉन डब्लू.माचली की टीम ने बनाया था !   इनिओक के बाद सन 1951 में यूनिवर्सल एकाउंट कम्पनी के लिये इंकर्ट- माचली ने UNIVAC नाम का कंप्यूटर बनाया !उसके बाद IBM 701 और IBM 605 नामक कंप्यूटर बनाए गए ! दिउतीय पीढ़ी के कंप्यूटर( Second generation computer)   विलियम शा...

Components to Information Technology

Components - Information विशव की धुरी है ! सम्पूर्ण विशव सूचनाओ के इर्द-गिर्द ही मंडरा रहा है !सूचनाओ का अपना एक विस्तृत स्थान है ,सूचनाओ की कोई सीमा नही होती है ! इन विभिन्न प्रकार की सूचनाओ को प्राप्त करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाली तकनीक  Information Technology   कहलाती है ! सूचनाओ को एक स्थान से दुसरे स्थान पर भजने के लिए नये प्रयोग हो रहे है ! डाक सेवा , टेलीफ़ोन ,रेडियो , एव उपग्रह संचार प्रणाली इन्ही प्रयत्न का परिणाम है !   Information Technology के प्रमुख components  है - Hardware & software Hardware कंप्यूटर के सभी भाग जिन्हें हम छु व देख सकते है ,हार्डवेयर कहलाते है ! कंप्यूटर के बहार व अंदर के सभी भाग ,कंप्यूटर की input व output यूक्तिया आदि सभी हार्डवेयर है ! वे युक्तियाँ (Devices),जो कंप्यूटर को चलाये जाने के लिये अवश्यक है ,Standard Devices कहलाती है ; जैसे-की -बोर्ड ,फ्लापी ड्राइव ,हार्डडिस्क आदि एवम् इन    Devices के अतिरिक्त वे    Devices जिनको कंप्यूटर से जोड़ा जाता है ; जैसे - माउस , प्रिंटर, आदि Periphe...